Ep-1: डॉ. वाल्टर शुकिंग (जर्मनी)
संसार-सागर में डूबते हुए मानवों ने अपने उद्धार के लिए पुकारा। इसका उत्तर श्री महावीर ने जीव के उद्धार का मार्ग वतला कर दिया । दुनिया में ऐक्य और शान्ति चाहने वालों का ध्यान श्री महावीर की उदार शिक्षा की ओर आकृष्ट हुए विना नहीं रह सकता ।