Ep-60: भोगीलाल जे. सांडेसरा
भगवान महावीर का जीवन संदेश उनके समय में जितना व्यक्ति और समाज की आवश्यकताओं को पूरा करने वाला था, उतना ही, बल्कि उससे भी अधिक, आज के युग में है। जब संसार में विभिन्न रूपों में हिंसा और असहिष्णुता फैलती दिख रही है और महसूस हो रही है, तब भगवान महावीर के जीवनकार्य का स्मरण, मनन और उसे संपूर्ण मानव समाज में प्रचारित करने का प्रयास करना हर दृष्टि से उचित है।