Ep-15: श्री राजगोपालाचार्य
महावीर भगवान का सन्देश किसी बास कोम या फिरके के लिये नहीं है, बल्कि समस्त संसार के लिये है। प्रगर जनता महावीर स्वामो के उपदेश के धनुसार चले तो वह अपने जीवन को प्रादर्श बना ले । संसार में सच्चा सुख और शान्ति उसी सूरत में प्राप्त हो सकती है जबकि हम उनके बताये हुए मार्ग पर चलें।