Ep-8: श्री टॉमस एच. लारेंस (लोवरपूल)
महावीर स्वामी की सार्वभौम प्रेम की शिक्षायें विश्व में चमकेंगी और विश्व का शासन करेंगी जो बलपूर्वक उद्घोष करती हैं कि अपने आप से युद्ध करो...बाहरी शत्रुओं से क्यों लड़ते हो ? जो अपने आपको विजयी करता है वह अनन्त श्रानन्द को प्राप्त करेगा।