Ep-43: डॉ. राधाकृष्णन, भारत के पूर्व राष्ट्रपति
जैन धर्म एक ऐसा धर्म है जिसने भारत की नैतिक और आध्यात्मिक विरासत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भगवान महावीर जीते हुए जीन थे, हालांकि उन्होंने न तो कोई युद्ध लड़ा था और न ही कोई देश जीता था। उन्होंने अपने स्वयं के स्वभाव के खिलाफ लड़कर अपने आप पर विजय प्राप्त की थी। भगवान महावीर हमारे सामने एक ऐसे आदर्श हैं जिन्होंने सभी सांसारिक और भौतिक आसक्तियों से छुटकारा पाया और ज्ञान के मार्ग की खोज करके विजेता बने। इस देश की नींव उनके जन्म से ही इन आदर्शों पर रखी गई है।