Ep-16: प्रधानमन्त्री श्री लालबहादुर शास्त्री
रिश्वत, बेईमानी, अत्याचार अवश्य नष्ट हो जावे यदि हम भगवान महावीर को सुन्दर और प्रभावशाली शिक्षायो का पालन करें, बजाय इसके कि हम दूसरों को बुरा कहें घोर उनमें दोष निकालें। घगर भगवान महावीर के समान हम सब प्रपने दोषों प्रौर कमजोरियों को दूर कर लें, तो सारा संसार खुद-व-खुद सुधर जाये।