Ep-15: श्री दियाणा तीर्थ
[ पुरातन क्षेत्र, भोजनशाला की सुविधा, पंचतीर्थी ]
तीर्थाधिराज: श्री महावीर भगवान, पद्मासनस्थ, श्वेत वर्ण, लगभग 90 सें. मी. (श्वे. मन्दिर) ।
तीर्थ स्थल: सरूपगंज से 17 कि. मी. दूर घने जंगल में पहाड़ियों के बीच ।
प्राचीनता: यह तीर्थ स्थल चरम तीर्थंकर भगवान महावीर के समय का माना जाता है। जैसे लोक विख्यात कहावत है 'नाणा, दियाणा, नान्दिया जीवित स्वामी वान्दिया । यह प्रतिमा प्रभु वीर के समय की मानी जाती है। कहा जाता है कि भगवान महावीर इधर विचरे तब काउसग्ग ध्यान में यहाँ रहे ये व उनके भ्राता नन्दीवर्धन ने यहाँ बावनजिनालय भव्य मन्दिर का निर्माण करवाकर यह प्रतिमा प्रतिष्ठित करवाई थी । प्रभु प्रतिमा की कला से ही इसकी प्राचीनता सिद्ध हो जाती है। निःसन्देह इस तीर्थ का अनेकों बार जीर्णोद्धार हुआ होगा एवं किसी समय यह एक विराट नगरी रही होगी ।
आज भयानक जंगल में सुरम्य पहाड़ियों के बीच सिर्फ यह मन्दिर है, जो प्राचीनता की याद दिलाता है। यहाँ प्राचीन पटों व बावड़ियों पर तेरहवीं व चौदहवीं सदी के लेख उत्कीर्ण हैं। वि. सं. 1436 पौष शुक्ला 6 गुरुवार को यहाँ श्री पार्श्वनाय चरित्र की रचना होने का उल्लेख मिलता है।
विशिष्टता: यह तीर्थ स्थल प्रभु वीर के समय का माना जाने के कारण यहाँ की महान विशेषता है। यह तीर्थ भी छोटी मारवाड़ की पंचतीर्थी का एक स्थान है। इस ढंग के इतने प्राचीन, एकान्त जंगल में, शान्त व शुद्ध वातावरण से युक्त तीर्थ स्थान अल्प ही है। प्रतिवर्ष जेठ शुक्ला 2 को ध्वजा चढ़ाई जाती है।
अन्य मन्दिर # वर्तमान में इसके अतिरिक्त यहाँ कोई मन्दिर नहीं है।
कला और सौन्दर्य: यहाँ के प्राकृतिक सौन्दर्य का जितना भी वर्णन करें, कम है। तीनों तरफ पहाड़ों के बीच भयानक जंगल में सायं व रात का वातावरण मन को प्रफुल्लित करता है। लगता है जैसे किसी दिव्य लोक में आ गये हैं। रात में जंगली जानवर की बार-बार गर्जना सुनाई देती है। मानों वे भी बार-बार प्रभु का नाम स्मरण कर रहे हैं। प्रभु प्रतिमा अति ही मनमोहक है। जैसे प्रभु वीर गंभीर व शान्त मुद्रा में साक्षात् विराजमान हैं ।
मार्गदर्शन: यहाँ से नजदीक का रेल्वे स्टेशन स्वरूपगंज 17 कि. मी. दूर है। मन्दिर तक पक्की सड़क है ।

सुविधाएँ: ठहरने के लिए मन्दिर के अहाते में ही सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला है, जहाँ भोजनशाला की भी सुविधा है।
पेढ़ी: श्री दियाणाजी जीवित स्वामीजी पेढ़ी पोस्ट : दियाणा 307 023. स्टेशन : स्वरूपगंज,
जिला: सिरोही (राज.), फोन : 02971-57436. मुख्य पेढ़ी : स्वरुपगंज फोन: 02971-42574.