Ep-7: श्री मुछाला महावीरजी तीर्थ
[ पुरातन क्षेत्र, भोजनशाला की सुविधा, चमत्कारी क्षेत्र या मुनियों की तपोभुमि, पंचतीर्थी ]
तीर्थाधिराज: श्री महावीर भगवान, श्वेत वर्ण, पद्मासनस्थ, लगभग 120 सें. मी. (श्वे. मन्दिर) ।
तीर्थ स्थल:| घाणेराव गाँव से लगभग 5 कि. मी. दूर पहाड़ियों के मध्य एकान्त जंगल में ।
प्राचीनता: यह तीर्थ अति ही प्राचीन माना जाता है, लेकिन प्राचीनता का पता लगाना कठिन सा है । प्रतिमाजी पर कोई लेख उत्कीर्ण नहीं है ।
अंतिम जीर्णोद्धार वि. सं. 2017 में प्रांरभ होकर सं. 2022 में पुनः प्रतिष्ठा की गई ।
विशिष्टता: यह गोड़वाल पंचतीर्थी का एक तीर्थ स्थान माना जाता है। यहाँ के चमत्कार भी लोकप्रसिद्ध है। एक वक्त उदयपुर के महाराणा यहाँ दर्शनार्य पधारे । महाराणा ने तिलक करते वक्त केशर की कटोरी में बाल देखकर हँसते हुए पुजारी से कहा कि मालूम पड़ता है भगवान के मूँछे हैं। महावीर भक्त पुजारी ने, जी हाँ कहते हुए कहा कि भगवान समय समय इवत्रनुसार अनेक रूप धारण करते हैं। हठीली प्रकृतिवाले महाराणा ने पुजारी से कहा कि मुझे मुंछों सहित भगवान के दर्शन करना है। मैं यहाँ तीन दिन रहूंगा । भक्त पुजारी की अनन्य भक्ति से प्रशन्न होकर प्रभु ने मुंछों सहित महाराणा को दर्शन दिये । उसी दिन से इस तीर्थ का नाम मुछाला महावीर पड़ा, ऐसी किंवदन्ति है। कहा जाता है आज भी चमत्कारिक घटनाएँ घटती हैं। प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ला 13 को मेला होता है । वैशाख शुक्ला अष्टमी को भी वार्षिक ध्वजारोहण का मैला होता है ।
अन्य मन्दिर: वर्तमान में यहाँ पर अन्य कोई मन्दिर नहीं है ।
कला और सौन्दर्य: जंगल में मंगल करता हुआ दोनों तरफ पहाड़ियों के बीच यह प्राचीन मन्दिर अति ही मनोरम प्रतीत होता है। मन्दिर के मण्डप, स्थंभों व भमती में उत्कीर्ण कला के नमूने दर्शनीय हैं।
मार्ग दर्शन: यहाँ से नजदीक के रेल्वे स्टेशन फालना 40 कि. मी. व रानी 50 कि. मी दूर है। इन जगहों से बसों व टेक्सी की सुविधा है। नजदीक का गाँव धणेराव 5 कि. मी. है। सरकारी बसे धाणेराव तक आती है । घाणेराव से बस व टेक्सी का साधन मिलता है । धाणेराव से मन्दिर तक पक्की सड़क है। किसी भी प्रकार के वाहन आखिर तक जा सकते है। यहाँ से नाइलाई लगभग 16 कि. मी. राणकपुर 24 कि. मी. व सादड़ी 15 कि. मी. दूर हैं। सादड़ी से टेक्सी की सुविधा मिलती है ।

सुविधाएँ: ठहरने के लिए मन्दिर के पास ही सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला है, जहाँ भोजनशाला की भी सुविधा उपलब्ध है ।
पेढ़ी: श्री आनन्दजी कल्याणजी पेढ़ी, मुछाला महावीरजी । पोस्ट : घाणेराव - 306 704. जिला: पाली, प्रान्त : राजस्थान, फोन: 02934-84056.