Ep-58: स्वामी ऋषभदास जी
श्रमन भगवान महावीर ने अपने विचारों, वाणी और आचरण से विश्व के समस्त प्राणियों के कल्याण के लिए अपनी अमूल्य जीवन यात्रा पूरी की थी। आज यह अनिवार्य है कि हम इस आदर्श विभूति को अपने जीवन के आधार, उन्नति और उत्थान के लिए याद करें। वे वास्तव में प्राणिमात्र के लिए पूजनीय और परमोपकारी महापुरुष थे।