Ep-21: डॉ. जाकिर हुसैन
भ्रमण भगवान महावीर ने आज से ढाई हजार वर्ष पहले पीड़ित एवं पददलित मानवता को सत्य अहिंसा, शान्ति एवं सद्भावना का जो सन्देश दिया था, भाज न केवल उसका प्रचार करना है वरन् उसके उपदेशों एवं आदशों को अपने जोवन में डालने की भी आवश्यकता है ।