Ep-13: महाकवि रवीन्द्रनाथ टैगोर
महावीर स्वामी ने भारत में ऐसा सन्देश फैलाया कि धर्म केवल सामाजिक रूढ़ियों के पालन करने में नहीं किन्तु सत्य धर्म का आश्रय लेने से मिलता है। धर्म में मनुष्य के प्रति कोई स्थायी भेदभाव नहीं रह सकता। कहते हुए पाश्चर्य होता है कि महाबोर की इस शिक्षा ने समाज के हृदय में जड़ जमाकर बैठो हुई इस भेद भावना को बहुत शीघ्र नष्ट कर दिया और मारे देश को धपने वश कर लिया।