Ep-19: श्री भान्डवाजी तीर्थ
[ पुरातन क्षेत्र, भोजनशाला की सुविधा, चमत्कारी क्षेत्र या मुनियों की तपोभुमि ]
तीर्थाधिराज: श्री महावीर भगवान, श्वेत वर्ण, पद्मासनस्थ, लगभग 60 सें. मी. (श्वे. मन्दिर) ।
तीर्थस्थल: छोटे से भान्डवपुर गाँव के बाहर।

प्राचीनता: प्रतीत होता है किसी वक्त यह एक विराट नगरी थी । वि. सं. 813 मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी को वेसालगाँव में प्रतिष्ठित हुई इस भव्य प्रतिमा को यहाँ वि. सं. 1233 माघ शुक्ला 5 के दिन पुनः प्रतिष्ठित किया गया । वि. सं. 1340 पौष शुक्ला 9 के दिन जीर्णोद्वार पश्चात् पुनः प्रतिष्ठित किये जाने का उल्लेख है ।
विशिष्टता: यह प्राचीन तीर्थ स्थल तो है ही, उसके साथ चमत्कारिक स्थल भी है। प्रभु प्रतिमा का चमत्कार विख्यात है। कहा जाता है वेसाला नगर में जब सत्तारूढ़ आक्रमणकारियों का आक्रमण शुरु हुआ, तब वहाँ मन्दिर को भी भारी क्षति पहुंची थी । इस प्रभु प्रतिमा को कोमता ग्रामवासी संघवी पालजी अपने गाड़े में विराजमान करके गाँव कोमता की ओर चले, लेकिन गाड़ा कोमता न जाकर मेंगलवा होता हुआ भान्डवा आकर रुक गया । संघवी पालजी को स्वप्न में यहीं मन्दिर बनवाकर प्रतिमा को प्रतिष्ठित करवाने का संकेत मिला । तदनुसार संघवी पालजी व उनके कुटुम्बीजनों ने मन्दिर का निर्माण करवाकर वि. सं. 1233 माघ शुक्ला 5 के शुभ दिन प्रतिष्ठापना करवाई। आज भी उनके वंशजों की ओर से प्रतिवर्ष ध्वजा चढ़ती है। अभी भी यह चमत्कारिक स्थल माना जाता है व हजारों जैन व जैनेतर यहाँ की मानता रखते हैं । उनके कथनानुसार उनका मनोरथ पूर्ण होता है । प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ला 13 से पूर्णिमा तक व कार्तिक पूर्णिमा को मेला लगता है। तब हजारों भक्तगण आकर प्रभु भक्ति में तल्लीन होते हैं ।
अन्य मन्दिर: वर्तमान में यहाँ इसके अतिरिक्त एक गुरु मन्दिर हैं।
कला और सौन्दर्य: एकान्त जंगल में विशाल परकोटे के मध्य स्थित इस प्राचीन भव्य बावनजिनालय के मन्दिर में प्रभु प्रतिमा की कला अति ही आकर्षक है।
मार्ग दर्शन: यहाँ से नजदीक के रेल्वे स्टेशन जालोर 56 कि. मी. विशनगढ़ 40 कि. मी. मोदरा 35 कि. मी. व भीनमाल 50 कि. मी. दूर है। इन सभी जगहों से बस व टेक्सी की सुविधा है। बस व कार आखिर मन्दिर तक जा सकती है ।
सुविधाएँ: ठहरने के लिए मन्दिर के अहाते में ही सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला है, जहाँ पर भोजनशाला व भाते की सुविधा उपलब्ध हैं ।

पेढ़ी: श्री महावीर जैन श्वेताम्बर पेढ़ी, भाण्डवपुर तीर्थ, गाँव : भाण्डवपुर, पोस्ट : मेगलवा - 343 022.
जिला: जालोर, प्रान्त : राजस्थान, फोन: 02977-66689.