भगवान महावीर के बारे में जानकारी

Ep-12: भगवान श्री महावीर के मुख्य-विविध नाम

1. वर्धमान - माता-पिता द्वारा दिया गया |
2. महावीर - देवों द्वारा दिया गया |
3. ज्ञातनंदन - ज्ञातकुलोत्पन्न होने के कारण |
4. निर्ग्रंथ- मुनि(राग-द्वेष की ग्रंथी के भेदक होने से |
5. श्रमण - साधु (तपश्चर्या करने की महान शक्ति तथा सहन करने की शक्ति के कारन)
6. देवार्य - लोगो द्वरा प्रदत्त |

• भगवान के 'विदेह' (कल्प. सू. ११०) और 'वैशालिक' (सूत्रकृतांग टीका) ऐसे अन्य यौगिक नाम मिलते है |
• बोद्ध ग्रंथकारों ने महावीर के लिए निगण्ठ, नाटपुत्त, नातपुत्त, नायपुत्त आदि शब्द प्रयोग किये जाते है |
• अन्य ग्रंथकारों ने भगवान को विविध नामो से परिचित कराया है, तथापि भगवान देवकृत 'महावीर' नाम से ही सुविख्यात हुये |

Sign up for our Newsletter

Mahavir Vachan's latest news, right in your inbox.

We care about the protection of your data. Read our Privacy Policy.