Ep-17: प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी
हमें शान्ति केवल मनुष्यों में ही नहीं वलि प्राणिमात्र में लानी है और यह शान्ति-स्थापना भगवान महावोर के मूल मन्त्र अहिसा पोर अपरिग्रह से ही सम्भव है । "अपनी श्रद्धाञ्जরি को दोहराते हुए श्रीमती गांधी ने बच्चों और नयो पीढ़ी से अपील की कि वे भगवान महावीर के सिद्धान्तों को अपने जीवन में उतारें।