Ep-46: राष्ट्रीय कवि दिनकर जी
यदि विश्व के राजनीतिक नेता भगवान महावीर द्वारा 2600 वर्ष पूर्व उपदेशित अनेकांत के संदेश का पालन करें, तो निश्चित रूप से विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है। यदि हम स्वयं के लिए एक बात सोचें और दूसरों के लिए दूसरी बात, तो यह पाप है। मेरा मानना है कि यदि लोग महावीर को समझें, उनके दृष्टिकोण को स्वीकार करें और उनके आदर्शों का प्रचार करें, तो विश्व में शांति और समरसता कायम हो सकती है।