Ep-10: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
मैं आप लोगों से विश्वासपूर्वक यह बात कहूंगा कि महावीर स्वामी का नाम इस समय दि किसी भी सिद्धान्त के लिए पूजा जाता है, तो वह अहिसा है। प्रत्येक धर्म की उच्चता इसी वात में है कि उस धर्म में अहिसा तत्त्व की प्रधानता हो । ग्रहिसां तत्त्व को यदि किसी ने भी अधिक से अधिक विकसित किया है, तो वे महावीर स्वामी थे।