भारत में भगवान महावीर के प्राचीन मंदिर

Ep-10: श्री राडबर तीर्थ

Blog post image

[ पुरातन क्षेत्र ]


तीर्थाधिराज: श्री महावीर भगवान, श्वेत वर्ण,पद्मासनस्थ (श्वेत मंदिर) ।

तीर्थ स्थल: राडबर गाँव के बाहर एकान्त, पहाड़ी की तलेटी में ।

प्राचीनता: यह तीर्थ लगभग 1400 वर्ष प्राचीन माना जाता है ।

विशिष्टता: प्रतिवर्ष आसाद शुक्ला 9 को ध्वजा चढ़ती है ।

अन्य मन्दिर: वर्तमान में इसके अतिरिक्त कोई मन्दिर नहीं है ।

कला और सौन्दर्य: पहाड़ी की ओट में मन्दिर का दृश्य अति सुन्दर लगता है ।

मार्गदर्शन: पंचदेवल से यह 1.5 कि. मी. दूर है। नजदीक का रेल्वे स्टेशन जवाई बाँध 32 कि. मी. दूर है, जहाँ से टेक्सी का साधन है। नजदीक का बड़ा गाँव पोसालिया 6 कि. मी. है ।


radbar2.jpg

सुविधाएँ: ठहरने आदि के लिए वर्तमान में कोई सुविधा नहीं है।

पेड़ी: श्री राडबर जैन तीर्थ, पोस्ट : राडबर - 307 028.

Sign up for our Newsletter

Mahavir Vachan's latest news, right in your inbox.

We care about the protection of your data. Read our Privacy Policy.